ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतएक दिन में पांच सौ मास्क तैयार करेंगे प्रशिक्षणार्थी

एक दिन में पांच सौ मास्क तैयार करेंगे प्रशिक्षणार्थी

आरसेटी की ओर से प्रशिक्षित उद्यमी एक दिन में पांच सौ मास्क तैयार करेंगे। तैयार मास्क कम दाम में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे उद्यमियों को रोजगार और जनता को मास्क की किल्लत से...

एक दिन में पांच सौ मास्क तैयार करेंगे प्रशिक्षणार्थी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 01 Apr 2020 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

आरसेटी की ओर से प्रशिक्षित उद्यमी एक दिन में पांच सौ मास्क तैयार करेंगे। तैयार मास्क कम दाम में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे उद्यमियों को रोजगार और जनता को मास्क की किल्लत से निजात मिलेगी।बुधवार को आरसेटी संस्थान में मास्क बनाने का कार्य शुरू हो गया है। निदेशक जनार्दन चिलकोटी ने बताया कि संस्थान की ओर से एक दिन में पांच सौ मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एक मास्क बनाने में 15 रुपये की लागत आ रही है, लेकिन संस्थान में बनाए गए मास्क दस रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि उद्यमियों को प्रति मास्क दो रुपये दिए जाएंगे। मास्क तैयार करने में सरिता गिरी, रीता रावल, चित्रा पुनेठा, कमला डांगी, बबीता देवी, सुनीता, हेमा और नदीम शामिल हैं। प्रकाश चन्द्र जोशी, राजेश चंद्र, महेंद्र पटवा, छवि दत्त पांडेय, विजय लडवाल सहयोग कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े