ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतस्वाला के पास चट्टान दरकने से तीन घंटे हाईवे पर ठप रहा यातायात

स्वाला के पास चट्टान दरकने से तीन घंटे हाईवे पर ठप रहा यातायात

चम्पावत-टनकपुर ऑलवेदर सड़क यात्रियों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आए दिन गिर रहा मलबे के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा...

स्वाला के पास चट्टान दरकने से तीन घंटे हाईवे पर ठप रहा यातायात
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 18 Jan 2021 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर ऑलवेदर सड़क यात्रियों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आए दिन गिर रहा मलबे के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

रविवार देर शाम करीब छह बजे स्वाला के पास एक फिर पहाड़ी दरक गई। इससे पूरा एनएच मलबे से पट गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। एनएच बंद होने की सूचना मिलने पर कार्यदायी संस्था की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन ऊपर से गिर रहे पत्थर सड़क खोलने के कार्य में बाधा बने रहे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया जा सका। इस दौरान यात्री ठंड के बीच वाहनों में ही बैठकर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। चालक मनोज सिंह, अजय कुमार, संजय सिंह, कृपाल बिष्ट, निर्मल सिंह आदि ने कहा आए दिन एनएच बंद हो रहा है। एनएच बंद होने से चम्पावत से टनकपुर का सफर पूरा करने में चार से पांच घंटे का समय लग रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें