Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTraffic Disruption on Thuligad-Jauljibi Road Due to Landslide
पांचवें दिन भी नहीं खुल सका ठूलीगाढ़-जौलजीबी मार्ग

पांचवें दिन भी नहीं खुल सका ठूलीगाढ़-जौलजीबी मार्ग

संक्षेप: टनकपुर में निर्माणाधीन ठूलीगाढ़-जौलजीबी सड़क पिछले पांच दिनों से यातायात के लिए बाधित है। हाल की बरसात से मलबा आने के कारण सड़क में रुकावट आई है, जिससे आसपास के ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़...

Sun, 7 Sep 2025 04:51 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चम्पावत
share Share
Follow Us on

टनकपुर। निर्माणाधीन ठूलीगाढ़-जौलजीबी सीमांत सड़क पांचवें दिन भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो सकी है। पिछले दिनों हुई बरसात से तीन सितंबर को निर्माणाधीन ठूलीगाढ़-जौलजीबी सड़क पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात के लिए बाधित हो गई थी। पांच दिन बाद भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो सकी है। सड़क बाधित होने से चूका, सीम, खेत, बकोड़ा, मोस्टा,सोराई, ब्यूरी, वडा, फुरकियाझाला, लोडियालशेरा सीमांत क्षेत्र से लगे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीआईयू के सहायक अभियंता एमसी जोशी ने बताया कि श्रीकुंड और कलढूंगा के पास सड़क में काफी मात्रा में मलबा आया है जिसको हटाने का कार्य किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

---