ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपर्यटकों को साइनेज के माध्यम से मिलेगी पर्यटन स्थलों की जानकारी

पर्यटकों को साइनेज के माध्यम से मिलेगी पर्यटन स्थलों की जानकारी

जिले में आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सीएसआर फंड से 13 स्थानों में साइनेज लगाए जाएंगे। साइनेज के लगने के बाद जिले में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को यहां की समस्त जानकारियां...

पर्यटकों को साइनेज के माध्यम से मिलेगी पर्यटन स्थलों की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 27 Dec 2018 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सीएसआर फंड से 13 स्थानों में साइनेज लगाए जाएंगे। साइनेज के लगने के बाद जिले में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को यहां की समस्त जानकारियां मिलने लगेंगी। जिला अग्रणी बैंक और आरसेटी जिले के ऐतिहासिक, पौराणिक,साहसिक और नैसर्गिक स्थलों की सूचनाओं को जिले के 13 स्थानों लगाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने जगबुड़ा पुल, टीआरएच टनकपुर, श्यामलाताल, अमोड़ी, जिला पर्यटन कार्यालय चम्पावत, बस स्टेंड लोहाघाट, खेतीखान शहीद पार्क, रीठा साहिब, देवीधुरा, वालिक, किमतोली, मंच और ललुवापानी तिराहे में साइनेज लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित स्थलों में लगने वाले साइनेज में पर्यटन स्थल का नाम, दूरी, ऐतिहासिक, पौराणिक चीजों की संपूर्ण जानकारी को अंकित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य देशी विदेशी पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराना हैं। इससे उनको पर्यटन स्थलों के भ्रमण में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही उन्हें पर्यटन क्षेत्रों के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व की जानकारी भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें