38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल यात्रा बनबसा पहुंची
बनबसा में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा सोमवार को जगबुड़ा पुल पहुंची। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मशाल का स्वागत किया और शुभंकर मौली के साथ सेल्फी ली। यात्रा...
बनबसा-38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य में चल रही मशाल यात्रा सोमवार को जगबुड़ा पुल पहुंची। जगबुड़ा पुल में पर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, युवा कल्याण विभाग से जसवंत सिंह खड़ायात ने तेजस्विनी मशाल का स्वागत कर अपने हैंडओवर कर मशाल और राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के साथ सेल्फी ली। मशाला यात्रा की शुरुआत मिनी स्टेडियम से मीना बाजार होते हुए टनकपुर के लिए रवाना हुई।इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक रण बहादुर मल्ल,कराटे प्रशिक्षक विजय रावत, बहादुर सिंह पाटनी, गौरव खोलिया, ललित कुंवर, चंद्रशेखर ओली, पावनेस पाटनी, दीपक पचोली , आशा पांडेय, इमरान अली आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।