ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में पांच साल के लीसे के हिसाब का लिया जायजा

चम्पावत में पांच साल के लीसे के हिसाब का लिया जायजा

अनिमिताओं की जांच के घेरे में आए वन प्रभाग चम्पावत में पूर्व में हुए लीसा आवंटन की कार्यों की जांच शुरू हो गई है। वन संरक्षक के निर्देश पर अल्मोड़ा से आई टीम ने सोमवार को लगतार तीसरे दिन चम्पावत में...

चम्पावत में पांच साल के लीसे के हिसाब का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 08 Jan 2018 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अनियमिताओं की जांच के घेरे में आए वन प्रभाग चम्पावत में पूर्व में हुए लीसा आवंटन की कार्यों की जांच शुरू हो गई है। वन संरक्षक के निर्देश पर अल्मोड़ा से आई टीम ने सोमवार को लगतार तीसरे दिन चम्पावत में वर्ष 2010 से 2015 तक हुए लीसा आंवटन की फाइलें खंगाली। मामले की जांच पूरी होने तक टीम अपनी रिपोर्ट वन संरक्षक को सौपेगी। चम्पावत प्रभाव में पिछले तीन-चार महीने लीसा आंवटन में हेराफेरी होने की बात सामने आने के बाद कंजरवेटर अल्मोड़ा ने टीम गठित कर जांच शुरू करने के निर्देश दिए। इन दिनों अल्मोड़ा से आई चार सदस्यीय टीम चम्पावत वन प्रभाग में पांच साल के लीसा आंवटन की फाइलों की जांच करने में जुटी है। इसके अलावा पांच सालों में क्रय की गई विभागीय सामग्री और उसमें आए खर्च की भी जांच की जाएगी। टीम लीसा संग्रह और निकासी से संबंधित सभी दस्तावेजों का गहन निरीक्षण करने के साथ ग्रामीणों से भी जानकारी हासिल कर रही है। बताया जा रहा है कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य रेंजों के जंगलों में जाकर पेड़ों का मौका भी कर सकती है। बता दें कि लीसा आंवटन को लेकर पूर्व डीएफओ एके गुप्ता के कार्यकाल की जांच पहले भी की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार जांच टीम दो दिन और जिले में रहकर लीसा आंवटन में धांधली का आरोप लगाने वाले लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है। गड़बड़झाले की पुष्टि होने पर अफसर पर कड़ा शिकंजा कस सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें