ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट में 4 दुकान से तीन किलो पॉलीथिन पकड़ी

लोहाघाट में 4 दुकान से तीन किलो पॉलीथिन पकड़ी

नगर पंचायत लोहाघाट ने स्टेशन और बजरंगबली वार्ड के समीप छोपमारी कर तीन किलो पॉलीथिन जब्त की। इस दौरान नगर पंचायत ने पॉलीथिन रखने पर दुकानदारों से दो हजार का जुर्माना वसूला। छापेमारी की सूचना पर...

लोहाघाट में 4 दुकान से तीन किलो पॉलीथिन पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 23 Jul 2019 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत लोहाघाट ने स्टेशन और बजरंगबली वार्ड के समीप छोपमारी कर तीन किलो पॉलीथिन जब्त की। इस दौरान नगर पंचायत ने पॉलीथिन रखने पर दुकानदारों से दो हजार का जुर्माना वसूला। छापेमारी की सूचना पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर कई दुकान वालों ने तो पॉलीथिन भूमिगत कर ली। मंगलवार को ईओ कमल कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों ने पहले बजरंगबली वार्ड में परचून, होटलों आदि में छापेमारी की। बाद में स्टेशन बाजार में सब्जी की दुकानों, होटलों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत की टीम ने तीन सब्जी व्यापारी और एक परचून व्यापारी को पॉलीथिन रखते हुए पकड़ा। ईओ ने चार दुकानदारों से दो हजार का जुर्माना वसूला। ईओ ने दुकानदारों को भविष्य में पॉलीथिन रखने पर सख्त कार्रवाई करने के चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर छापेमारी अभियान जारी रहेगा। टीम में सुमित गड़कोटी, प्रमोद महर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें