ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे

चम्पावत में तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे

जिला अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों को जांच के बाद डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने तीनों मरीजों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही मरीजों से क्वारंटाइन...

चम्पावत में तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 06 Jun 2020 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों को जांच के बाद डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने तीनों मरीजों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही मरीजों से क्वारंटाइन नियमों का पालन करने की अपील की गई। ठीक होने पर डॉक्टरों ने फूल भेंट कर होम क्वारंटाइन भेजा। इस दौरान मरीजों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताया। जिला में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव की आइसोलेशन अवधि शनिवार को पूरी हो गई। शुक्रवार को हुई जांच में तीन मरीज पूरी तरह से फिट पाए गए। सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद मरीजों की नियमित जांच की जा रही थी। भारत सरकार व प्रशासन की ओर से मिली गाइडलाइन के अनुसार मरीजों को सात दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया था। फोटो-07सीपीटी 6पीपरिचय-चम्पावत जिला अस्पताल में शनिवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को फूल देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें