Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतThieves Steal Equipment Worth 60 000 from Warehouse in Pilibhit

गोदाम से बोरिंग मशीन का सामान चुराया

टनकपुर। चोरों ने एक गोदाम से बोरिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाले करीब 60 हजार के सामान की चोरी कर गोदाम से बोरिंग मशीन का सामान चुरायागोदाम से बोरिंग म

गोदाम से बोरिंग मशीन का सामान चुराया
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 27 Aug 2024 11:41 AM
हमें फॉलो करें

चोरों ने एक गोदाम से बोरिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाले करीब 60 हजार के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित ने मनिहारगोठ चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को ज्ञानखेड़ा निवासी ऋषिकेश उपाध्याय ने मनिहारगोठ चौकी में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि सोमवार देर शाम सात बजे दो अज्ञात व्यक्ति पीलीभीत मार्ग में स्थित उनके गोदाम में आए। बताया कि वह लोग अन्य सामान की खरीददारी के बहाने गोदाम से बोरिंग मशीन के सामान को चोरी कर भागने लगे। बोरिंग मशीन ऑपरेटर व अन्य लोगों ने चोरों का पीछा किया। चोर चकमा देकर बच निकले। बताया कि चोरी की गई सामान की कीमत करीब 60 हजार रुपये है। मनिहारगोठ चौकी प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा।

----

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें