ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबाराकोट में हर साल बनती और टूटती है ये दीवारें

बाराकोट में हर साल बनती और टूटती है ये दीवारें

विकास खंड बाराकोट में लड़ीधुरा मंदिर मोटर मार्ग की दीवार इस बार भी पहली बारिश पर ध्वस्त होने पर लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने...

बाराकोट में हर साल बनती और टूटती है ये दीवारें
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 17 Jun 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड बाराकोट में लड़ीधुरा मंदिर मोटर मार्ग की दीवार इस बार भी पहली बारिश पर ध्वस्त होने पर लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने इसकी लिखित शिकायत लोनिवि से करने का निर्णय लिया है।

लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी, देवेन्द्र सिंह अधिकारी, लोकमान अधिकारी, नवीन जोशी, रमेश जोशी , दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी और प्रदीप ढेक ने दीवार की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। कहा कि लड़ीधुरा मंदिर मोटर मार्ग की दीवार बीते चार लगातार पहली ही बारिश में गिर जाती है। लोनिवि के ठेकेदार का हमेशा दीवार को बनाने के वक्त गुणवत्ता का दावा किया जाता है। लेकिन हालात इसके उलट होते हैं। उन्होंने कहा कि दावे के बाद ही हर बार दीवार का गिरना कहीं न कहीं गुणवत्ता में कमी होना दर्शाता है। उन्होंने बताया कि हर साल दिवार बनाने लाखों रुपये की बरबादी हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें