ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसिक्स लाइन एशियन हाइवे बनाने की उठी मांग

सिक्स लाइन एशियन हाइवे बनाने की उठी मांग

भारत-नेपाल के बीच बनने वाले सिक्स लाइन एशियन हाईवे को पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर बनबसा से ही बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली...

सिक्स लाइन एशियन हाइवे बनाने की उठी मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 17 Feb 2020 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-नेपाल के बीच बनने वाले सिक्स लाइन एशियन हाईवे को पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर बनबसा से ही बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री और सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन सौपा। व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने सांसद को सौपे ज्ञापन में कहा कि मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो 750 व्यापारियों और डेढ़ हजार रिक्शा व तांगा चालकों की रोजी रोटी पर असर पड़ेगा। प्रतिनिधि संजय जोशी ने बताया कि सांसद को यह भी अवगत कराया गया कि एशियन हाईवे को नेपाल से जोड़ने के लिए बनबसा क्षेत्र से पूर्व में दो बार सर्वे किया जा चुका है। बनबसा से नेपाल की दूरी भी अन्य सीमाओं की अपेक्षा बहुत कम है। इससे मार्ग निर्माण की लागत में कमी आएगी। इसके अलावा बनबसा से एशियन हाईवे के निर्माण में भूमि अधिग्रहण और हरे पेड़ों की कटान की समस्या भी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि फाइनेंस के अधिकारियों की ओर से पूर्व में भी बनबसा से ही नेपाल के लिए एशियन हाईवे को जोड़ने की बात कही गई थी, लेकिन अब इस पर राजनीति हावी हो रही है। खटीमा से मेला घाट होते हुए नेपाल की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है, जबकि बनबसा से नेपाल की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर ही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें