ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतफोरलेन सड़क में पिलर गाड़ने का कार्य पूरा

फोरलेन सड़क में पिलर गाड़ने का कार्य पूरा

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क के एलाइनमेंट के तहत पिलर गाड़ने गई एनएचएआई टीम को एक बार फिर मामूली विरोध का सामना करना...

फोरलेन सड़क में पिलर गाड़ने का कार्य पूरा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 21 Sep 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क के एलाइनमेंट के तहत पिलर गाड़ने गई एनएचएआई टीम को एक बार फिर मामूली विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार टीम ने पिलरबंदी का कार्य पूर्ण कर लिया है।

बीती सोमवार को एनएचएआई टीम जेई हेमंत कुमार जोशी के नेतृत्व में बनबसा के ग्रामसभा पचपकरिया और देवीपुरा में फोरलेन सड़क में एलाइनमेंट के तहत पिलर गाड़ी ने गई थी। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सड़क के शेष रहे कुछ हिस्से में सीमांकन पिलर गाड़ने थे मगर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। सरकार के निर्देशानुसार विरोध को दरकिनार करते हुए एनएचएआई टीम ने अन्य शेष पिलर एलाइनमेंट के तहत गाड़ दिए हैं। यहां कानूनगो गोविंद गिरी, रजिस्टार कानूनगो प्रदीप जुकरिया, पटवारी अमर सिंह मंगला, वीरेंद्र पुंडीर, वन दरोगा महिम गिरी, भुवन चंद्र कांडपाल आदि रहे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें