ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमीनाबाजार से चूनाभट्टा गांव तक जाने वाला मार्ग जर्जर

मीनाबाजार से चूनाभट्टा गांव तक जाने वाला मार्ग जर्जर

मीना बाजार से चूना भट्टा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बेहद जर्जर अस्वथा में है। मार्ग इस कदर जर्जर है कि इससे गुजरने वाले लोगों को हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। पिछले डेढ़ दशक से इस मार्ग की...

मीनाबाजार से चूनाभट्टा गांव तक जाने वाला मार्ग जर्जर
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 07 Jan 2018 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मीना बाजार से चूना भट्टा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बेहद जर्जर अस्वथा में है। मार्ग इस कदर जर्जर है कि इससे गुजरने वाले लोगों को हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। पिछले डेढ़ दशक से इस मार्ग की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है।इस मार्ग से न सिर्फ चूना भट्टा जुड़ा हुआ है बल्कि चन्दफार्म और देशी फार्म गांव के ग्रामीणों का भी आवागमन होता है। इसी मार्ग पर डिग्री कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगर पंचायत कार्यालय और प्रस्तावित आईटीआई कॉलेज भी है। इसके बावजूद यह मुख्य मार्ग हुकमरानों और शासन-प्रशासन की अनदेखी का शिकार है। ग्रामीणो की मांग पर डेढ़ दशक पूर्व तत्कालीन मंत्री और मंडी समिति के अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने मंडी से इस मार्ग का निर्माण करवाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें