ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतइंजीनियरिंग कॉलेज की अव्यवस्थाओं से विधायक नाराज

इंजीनियरिंग कॉलेज की अव्यवस्थाओं से विधायक नाराज

आमबाग छीनीगोठ स्थित एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज विगत कई माह से कई कारणों से चर्चा में है। साथ ही निर्माण और अन्य कारणों की अनियमितताओं की शिकायतें भी यहां से मिल रही हैं। इसी को देखते हुए...

इंजीनियरिंग कॉलेज की अव्यवस्थाओं से विधायक नाराज
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 07 Nov 2017 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

आमबाग छीनीगोठ स्थित एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज विगत कई माह से कई कारणों से चर्चा में है। साथ ही निर्माण और अन्य कारणों की अनियमितताओं की शिकायतें भी यहां से मिल रही हैं। इसी को देखते हुए मंगलवार को स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी और खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कालेज का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां कई खामियां और अनियमितताएं पाई। इस संबंध में कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इसके कारण बीच में यहां शिक्षण कार्य भी बंद रहा था। शिक्षकों के वेतन न मिलने के कारण उनके शिक्षण कार्य न करने से इसमें व्यवधान आने की बात का संज्ञान होने पर उन्होंने फोन पर कुलपति से वार्ता कर दस नवंबर से पूर्व शिक्षकों का वेतन रिलीज करने की बात कही। साथ ही उन्होंने शीघ्र ही कॉलेज में प्रधानाचार्य की नियुक्त के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रधान पुष्पा विश्वकर्मा, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें