शवदाह के लिए गए अधेड़ की सरयू में डूबने से मौत
सिमलखेत बाराकोट से शव यात्रा में गए एक अधेड़ की सरयू नदी में नहाते वक्त बहने से मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ, फॉयर और स्थानीय गोताखोर की मदद से देर...
सिमलखेत बाराकोट से शव यात्रा में गए एक अधेड़ की सरयू नदी में नहाते वक्त बहने से मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ, फॉयर और स्थानीय गोताखोर की मदद से देर रात तक सर्च अभियान संचालित किया गया।
सिमलखेत के सोबन सिंह(51) पुत्र दिवान सिंह गुरुवार को गांव से शवयात्रा में रामेश्वर घाट गया था। नहाने के दौरान अचानक सरयू नदी के तेज बहाव में आने से सोबन सिंह बह गया। कई देर तक लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन तेज बहाव के कारण लोग उसे नहीं बचा सके। पुलिस को दी गई सूचना के बाद एसओ मनीष खत्री, एसआई देवेन्द्र मनराल, एलएफएम मोहन थापा, बाल मुकुंद राणा, राजेश खर्कवाल, चचंल सिंह, प्रकाश रेंसवाल आदि के साथ एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर गोकुल लुंठी और राजेश मेहता ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह शव को रामपौढी के पास से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा।
