ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतशवदाह के लिए गए अधेड़ की सरयू में डूबने से मौत

शवदाह के लिए गए अधेड़ की सरयू में डूबने से मौत

सिमलखेत बाराकोट से शव यात्रा में गए एक अधेड़ की सरयू नदी में नहाते वक्त बहने से मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ, फॉयर और स्थानीय गोताखोर की मदद से देर...

शवदाह के लिए गए अधेड़ की सरयू में डूबने से मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 17 Sep 2021 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमलखेत बाराकोट से शव यात्रा में गए एक अधेड़ की सरयू नदी में नहाते वक्त बहने से मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ, फॉयर और स्थानीय गोताखोर की मदद से देर रात तक सर्च अभियान संचालित किया गया।

सिमलखेत के सोबन सिंह(51) पुत्र दिवान सिंह गुरुवार को गांव से शवयात्रा में रामेश्वर घाट गया था। नहाने के दौरान अचानक सरयू नदी के तेज बहाव में आने से सोबन सिंह बह गया। कई देर तक लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन तेज बहाव के कारण लोग उसे नहीं बचा सके। पुलिस को दी गई सूचना के बाद एसओ मनीष खत्री, एसआई देवेन्द्र मनराल, एलएफएम मोहन थापा, बाल मुकुंद राणा, राजेश खर्कवाल, चचंल सिंह, प्रकाश रेंसवाल आदि के साथ एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर गोकुल लुंठी और राजेश मेहता ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह शव को रामपौढी के पास से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें