ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतव्यापारियों के हितों को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा

व्यापारियों के हितों को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा

लोहाघाट बाजार खुलने और बंद होने के समय को लेकर रविवार को भी व्यापारियों में अनेकों मतभेद मिले। कुछ व्यापारी 1 बजे तक दुकान खोलने के पक्ष में थे तो कुछ पूर्व की तरह 7 से 4 बजे तक दुकानें खुलने की मांग...

व्यापारियों के हितों को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 10 May 2020 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट बाजार खुलने और बंद होने के समय को लेकर रविवार को भी व्यापारियों में अनेकों मतभेद मिले। कुछ व्यापारी 1 बजे तक दुकान खोलने के पक्ष में थे तो कुछ पूर्व की तरह 7 से 4 बजे तक दुकानें खुलने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि व्यापार मंडल ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया। व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय और कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी ने बताया कि अभी नगर व्यापार मंडल ने दुकान खुलने और बंद करने के बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है। केवल व्यापारियों के सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों और प्रशासन के निर्देश के बाद वह एकमत से निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जागरुक व्यापारियों को तो खुद अपनी सुरक्षा करनी होगी। व्यापार संघ किसी के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह एसडीएम से मिलकर सबसे पहले बाजार में होने वाली अनावश्यक भीड़ को हटाने की मांग की जाएगी। जिस पर बाजार खुलने और बंद के अलावा अन्य विषयों में भी चर्चा होनी है। अध्यक्ष ने बताया कि इसमें व्यापारियों के अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी प्रशासन से मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें