ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में पल-पल बदल रहे मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

चम्पावत में पल-पल बदल रहे मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

चम्पावत में पल-पल बदल रहा मौसम लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। धूप-छांव के बीच बारिश लोगों के स्वास्थ्य के लिए परेशानियां खड़ी कर रही है। इससे लोगों में बीमार होने का खतरा पैदा हो रहा...

चम्पावत में पल-पल बदल रहे मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 14 Jun 2020 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में पल-पल बदल रहा मौसम लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। धूप-छांव के बीच बारिश लोगों के स्वास्थ्य के लिए परेशानियां खड़ी कर रही है। इससे लोगों में बीमार होने का खतरा पैदा हो रहा है।

रविवार को चम्पावत में सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद दिन भर मौसम के बदलने का सिलसिला जारी रहा। कभी धूप कभी छांव के साथ हल्की बूंदाबांदी से तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहा। मुख्यालय का तापमान सुबह 22 तो दोपहर में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बदलते मौसम के बीच लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि आए दिन बदल रहे तापमान से लोगों में बुखार, जुकाम और पेट की बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने लोगों को गर्म पानी, ताजा खाना और सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के प्रति विशेष एहतियात बरतने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें