ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावततेरि रंग्याली पिछौड़ी कमूं, भलि छाजि रै जी रये...

तेरि रंग्याली पिछौड़ी कमूं, भलि छाजि रै जी रये...

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की सहायतार्थ हरेला क्लब के माध्यम से आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले का समापन हो गया है। अंतिम दिन की सांस्कृतिक संध्या में संस्कार सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने...

तेरि रंग्याली पिछौड़ी कमूं, भलि छाजि रै जी रये...
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 17 Jan 2019 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की सहायतार्थ हरेला क्लब के माध्यम से आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले का समापन हो गया है। अंतिम दिन की सांस्कृतिक संध्या में संस्कार सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने लोकगीतों की प्रस्तुति और आकर्षक नृत्य से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कल्पना आर्य के साथ महिपाल मेहता और कन्याल बोरा ने अपनी गायकी से शाम को सुरमई बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शिव स्तुति और तांडव नृत्य से किया गया। दल नायक प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। तेरी रंग्याली पिछौड़ी कमूं..., उत्तरायणी कौतिक लागी रौ..., आदि गीतों पर दर्शक बैठे बैठे थिरकने को मजबूर हो गए। गायक कल्याण मेहता, किरन किरौला, शीला ने भी अपनी सुरीली आवाज में कुमाऊं की लोक संस्कृति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। बांसुरी वादक संतोष, हुड़का वादक नवीन, ढोलक वादक अमर ने भी अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन डॉ. जीबी चंद और धर्मेन्द्र चंद ने संयुक्त रूप से किया। ठंड के बाद भी कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अध्यक्षता वीरेन्द्र चंद ने की। इस मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष शिवराज सिंह कठायत, बहादुर सिंह पाटनी, पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पाण्डेय, शिक्षाविद बीडी ओली समेत कई लोग मौजूद रहे। क्लब के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सहयोगी रहे सभी लोगों का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें