ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमंदिरों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर करे शिफ्ट

मंदिरों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर करे शिफ्ट

पंचेश्वर बांध परियोजना में बाराकोट ब्लाक के प्रभावित गांव शील के बरूड़ी तोक में रविवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। डूब क्षेत्र बरूड़ी के ग्रामवासियों ने भूमिधरों, वनपंचायत, सरपंच, वन अधिकार...

मंदिरों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर करे शिफ्ट
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 06 Aug 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचेश्वर बांध परियोजना में बाराकोट ब्लाक के प्रभावित गांव शील के बरूड़ी तोक में रविवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। डूब क्षेत्र बरूड़ी के ग्रामवासियों ने भूमिधरों, वनपंचायत, सरपंच, वन अधिकार अधिनियम 2006 से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सहमति अनापत्ति प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में कार्यवाही की। इस क्षेत्र में वन अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति निवास करता नहीं पाया गया। लिहाजा ग्रामवासियों ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पर हस्ताक्षर किए। गांव के सरपंच ने मांग की गई की विस्थापन के समान ही भूमि की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने प्राचीन मंदिरों को ऊंचे स्थान पर शिफ्ट करने, जमीन के बदले जमीन व मकान के बदले नए मकान देने की मांग उठाई। मकान को मास्टर प्लान के अनुसार बनाने और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई। जमीन का सर्किल रेट से चालीस गुना अधिक मुआवजा देने की मांग पर भी ग्रामीण अड़े रहे। इस मौके पर कैलाश चन्द्र गड़कोटी, अनिरूद्ध पुनेठा, पीएस राणा, खुशाल सिंह धौनी, ग्राम प्रधान मोहन सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र सामन्त, दान सिंह, मान सिंह, केदार सिंह, उमेद सिंह, भवान सिंह, कल्याण सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें