Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतTaxi Drivers Accuse SSB Personnel of Assault and Misconduct at Checkpost

एसएसबी जवानों पर वाहन चालकों से मारपीट का आरोप

देवभूमि वाहन संचालन समिति ने थाने में ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग कीएसएसबी जवानों पर वाहन चालकों से मारपीट का आरोप

एसएसबी जवानों पर वाहन चालकों से मारपीट का आरोप
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 19 Aug 2024 10:56 AM
share Share

देवभूमि वाहन संचालन समिति के सदस्यों ने थाने में ज्ञापन देकर एसएसबी के जवानों पर टैक्सी ड्राइवरों के साथ मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उन्होंने चालक शंकर मौर्या और भूरा खान के साथ एसएसबी के जवानों ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। देवभूमि वाहन संचालन समिति के अध्यक्ष रफी अंसारी ने बताया कि एसएसबी चैकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान जवानों की ओर से टैक्सी चालकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की जा रही है। इसके कारण चालकों में भय‌ का माहौल है। उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की एसएसबी की ओर से टैक्सी स्वामी और चालकों के साथ बदतमीजी और मारपीट की घटनाएं हो रही है। इसके विरोध में थाने में एसएसबी के जवानों के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया है, अगर कार्यवाही नहीं होती है तो सभी लोग धरने पर बैठेंगे। वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि वह बग्वाल मेला देवीधुरा में है, आने पर ही मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें