Taxi Driver Murder Three Arrested in Knife Attack टैक्सी चालक के तीन हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में , Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTaxi Driver Murder Three Arrested in Knife Attack

टैक्सी चालक के तीन हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में

- मृतक के भाई ने दर्ज कराया था नामजद मुकदमाटैक्सी चालक के तीन हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में टैक्सी चालक के तीन हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में टैक्सी चालक के

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 27 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on
टैक्सी चालक के तीन हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में

टैक्सी चालक की हत्या के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक टैक्सी चालक के भाई ने गुरुवार देर रात तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार देर शाम पीलीभीत चुंगी के पास टैक्सी चालक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार देर रात वार्ड संख्या पांच, नई बस्ती निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व़ व्यासजी मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि गुरुवार देर शाम साढ़े बजे रोडवेज वर्कशॉप के पास तीनों आरोपियों टनकपुर निवासी हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेंद्र कुमार ने मिलकर उसके भाई नरेंद्र मिश्रा पर चाकू से हमला किया था। उनके भाई को तुरंत उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धमेंद्र कुमार पर बीएनएस की धारा 103/01, 61 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इधर, शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक का शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।