टनकपुर में संक्रमण की डर से मंगलवार को पूरा बाजार सूना पड़ा रहा। इस दौरान कुछ ही लोग घरों से बाहर निकलते दिखे। वहीं, शाम के समय भी लोग और दिनों की तुलना में घूमते नजर नहीं आए।
मंगलवार को मुख्य बाजार समेत नगर के कई चौराहों पर लोग नजर नहीं आए। बीते दिन संक्रमित लोगों के मिलने के बाद नगरवासियों ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। लोग काम से ही बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान कुछ ई-रिक्शा चलते दिखाई दिए। वहीं ढाबे और कनफैक्शनरी की दुकानों में ग्राहक न होने से व्यापारी परेशान नजर आए। टनकपुर में तेज धूप होने के कारण लोग घरों में दुबके रहे। पिछले दो तीन दिनों से नगर में कड़ी धूप और सड़ी गर्मी देखने को मिल रही है।