साल के पहले दिन चम्पावत में धूप खिली रही। इससे लोगों को ठंड से निजात मिली। सुहावने मौसम के बीच लोग साल के पहले दिन का जश्न मनााने घरों से निकले। बीते कुछ दिनों से चम्पावत का मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन भर खिल रही धूप लोगों के लिए राहत लेकर आ रही है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान साफ रहा। खिली धूप के बीच लोग घरों से बाहर निकले। लोगों ने मंदिर, पर्यटन स्थल जाकर नए साल का जश्न मनाया।
अगली स्टोरी