ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतशुल्क जमा न करने वाले छात्रों का परीक्षाफल घोषित नहीं होगा

शुल्क जमा न करने वाले छात्रों का परीक्षाफल घोषित नहीं होगा

कुमाऊं विश्वविद्यालय उन छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित नहीं करेगा जिन्होंने ऑफ लाइन प्रवेश प्रवेश लेने के बाद अपना शुल्क जमा नहीं किया...

शुल्क जमा न करने वाले छात्रों का परीक्षाफल घोषित नहीं होगा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 15 Dec 2018 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विश्वविद्यालय उन छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित नहीं करेगा जिन्होंने ऑफ लाइन प्रवेश प्रवेश लेने के बाद अपना शुल्क जमा नहीं किया है। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की प्राचार्य डॉ. जी प्रकाश ने बताया कि ऑफ लाइन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपना शुल्क एसबीआई क्लेक्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय पोर्टल पर जमा करना है। महाविद्यालय की गाइड लाइन के अनुसार शुल्क जमा न करने वाले अथवा कम शुल्क जमा करने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की विसंगति से बचने के लिए छात्रों को अपना शुल्क शीघ्र विश्वविद्यालय पोर्टल पर जमा करना होगा। बताया कि शुल्क जमा न होने पर महाविद्यालय द्वारा आन्तरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक भी ऑन लाइन पोर्टल पर अंकित किया जाना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने सभी छात्रों से शुल्क जमा करने की अपील करते हुए कहा कि शुल्क जमा न करने की दशा में विश्वविद्यालय परीक्षाफल रोकता है तो इसका पूरा उत्तरदायित्व संबंधित छात्र का होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें