ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतछात्र छात्राएं योग को दिनचर्या में उतारें : पालिकाध्यक्ष

छात्र छात्राएं योग को दिनचर्या में उतारें : पालिकाध्यक्ष

जिलास्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से योग को दिनचर्या में उतारने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में चारों...

छात्र छात्राएं योग को दिनचर्या में उतारें : पालिकाध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 15 Feb 2020 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलास्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से योग को दिनचर्या में उतारने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में चारों ब्लॉकों के प्रतिभागियों ने योग की तमाम विधाओं का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।शनिवार को वन पंचायत सभागार में योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि डीईओ बेसिक सत्यनारायण ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद बच्चों और शिक्षकों में योग के प्रति रुचि पैदा करना है। प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया। जिले के हर ब्लॉक से 16 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए।

निर्णायक योग प्रशिक्षक भारत स्वाभिमान मंच जिलाध्यक्ष लोकमणी पंत और राजेंद्र गहतोड़ी रहे। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, गरुणासन, योग मुद्रासन, सुप्त वज्रासन, गोमुखासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन, मकरासन, सेतुवंधासन, हलासन, मत्यासन, अग्निसार, भ्रमारी और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। आयोजन में में खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, बंशीधर थ्वाल, रुद्र सिंह बोहरा, डीडी जोशी, अमित वर्मा, पूरन वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, कमल गहतोड़ी, रवीश पचौली, दिनेश पांडेय, उमेश भट्ट, सतीश गहतोड़ी, रेखा जोशी, बीना जोशी, स्निग्धा ढेक, कविता नेगी, ममता बिष्ट, हेमा जोशी, गणेश गिरी ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें