ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतरोडवेज संविदा चालकों का धरना जारी

रोडवेज संविदा चालकों का धरना जारी

उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा चालकों ने अनुबंध पत्र के नवीनीकरण के विरोध में 27 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है वह घरने पर बैठे...

रोडवेज संविदा चालकों का धरना जारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 11 Jul 2020 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा चालकों ने अनुबंध पत्र के नवीनीकरण के विरोध में 27 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है वह घरने पर बैठे रहेंगे। शनिवार को बस स्टेशन लोहाघाट में जगदीश जोशी के नेतृत्व में संविदा चालकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा उनको प्रदर्शन करते हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन प्रबंधन उनकी मांग को अनदेखा कर रहा है। उन्होंने कहा कि संविदा चालकों की एक सूत्रीय मांग में अनुबंध पत्र का जबरन नवीनीकरण करवाना है। उन्होंने कहा कि जब आज तक किसी भी अनुबंध पत्र का नवीनीकरण नहीं किया गया तो आज ये नया नियम क्यों कर रहा है प्रबंधन। उन्होंने कहा कि अगर पहले पता होता तो वह रोडवेज में पूरी जिंदगी नौकरी नहीं करते। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम से एक सूत्रीय मांग को पूरा करने और तीन महीने का मानदेय देने की मांग उठाई है। यहां नंदन सिंह फर्त्याल,हरीश चन्द्र भट्ट, देवकी नंदन जोशी, अमर सिंह, ललित मोहन जोशी, गोपाल गिरी, विक्रम फत्र्याल, मनोज सिंह, पुष्कर सिंह, कृपाल सिंह,नरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें