Strict Action Against Miscreants for New Year Celebrations in Champawat नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsStrict Action Against Miscreants for New Year Celebrations in Champawat

नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

चम्पावत के एसपी अजय गणपति ने नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, मादक पदार्थों के सेवन पर रोक, और नगर निकाय चुनाव के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 30 Dec 2024 11:23 AM
share Share
Follow Us on
नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थर्टी फर्स्ट, नववर्ष और निकाय चुनाव को लेकर सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी करते हुए उन्होंने होटल, ढाबों की चैंकिग किए जाने, पूर्णागिरि, मायावती आश्रम एवं रीठासाहिब आदि प्रमुख स्थानों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन कर अभद्रता करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने, स्कूल कॉलेज के आसपास छेड़छाड़ आदि की घटनाओं पर कार्रवाई किए जाने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने, स्नान घाटों के आसपास जल पुलिस तैनात करने और पुलिस पेट्रोलिंग बनाए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर थाना प्रभारियों को स्वयं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किए जाने, शस्त्रधारको के शस्त्रों का सत्यापन कर शतप्रतिशत शस्त्रों को जमा कराए जाने, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध 126/135, 170, 129 बीएनएसएस, गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई करने, पुलिस बैरियर्स में अधिक से अधिक और प्रभावी चैंकिग किये जाने, सोशल मीडिया में भ्रामक, झूठी, सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की मॉनिटरिग करते हुए प्रकाश में आने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।