ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतनवनिर्मित ब्रॉडगेज लाइन पर रेल सेवा जल्द शुरू करें

नवनिर्मित ब्रॉडगेज लाइन पर रेल सेवा जल्द शुरू करें

क्षेत्र के व्यापारियों ने नव निर्मित ब्रॉडगेज लाइन रेल सेवा शीघ्र शुरू करने के साथ ही विभिन्न रूटों पर ट्रेन चलाने की मांग उठाई है। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने इस संबंध में टनकपुर रेलवे स्टेशन के...

नवनिर्मित ब्रॉडगेज लाइन पर रेल सेवा जल्द शुरू करें
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 02 Dec 2017 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के व्यापारियों ने नव निर्मित ब्रॉडगेज लाइन रेल सेवा शीघ्र शुरू करने के साथ ही विभिन्न रूटों पर ट्रेन चलाने की मांग उठाई है। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने इस संबंध में टनकपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रभारी केडी कापड़ी को इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सामान्य प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने लम्बे समय से छोटी लाइन के बड़ी लाइन कनवर्जन के कार्य की वजह से रेल सेवा बंद होने से टनकपुर क्षेत्र को कई तरह से नुकसान होने की बात कही है। लिहाजा उन्होंने जनहित में यह सेवा शीघ्र शुरू करने को कहा है। उनका कहना है वर्षभर यहां पचास लाख से ज्यादा श्रद्धालु पूर्णागिरि दर्शन को आते हैं, जिससे रेलवे सहित क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलता है। साथ ही यहां से हजारों की संख्या में हर वर्ष पिथौरागढ़ आदि जिलों को जाने वाले आर्मी के जवान आते हैं। उनके लिए भी रेल सेवा सुगम और सुरक्षित है। उन्होंने टनकपुर स्टेशन से दिल्ली, देहरादून, जम्मू, लखनऊ, बनारस, आगरा, गुवाहाटी, मुम्बई, कानपुर, चेन्नई, जयपुर और जोधपुर रूटों पर भी ट्रेन चलाने की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश मुरारी, महामंत्री वैभव अग्रवाल, विजेन्द्र अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, नरेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनमीत सिंह, कैलाश गड़कोटी, अतुल शारदा, जगदीश जुकरिया, अनुराग अग्रवाल, जगदीश परगाई, शाहिद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें