ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतहिमवीरों ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ

हिमवीरों ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ

हिमालय बचाओ अभियान के तहत लोहाघाट में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी के हिमवीरों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। सोमवार को आईटीबीपी परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी बसंत कुमार नोगल के नेतृत्व में उपसेनानी...

हिमवीरों ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 07 Sep 2020 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमालय बचाओ अभियान के तहत लोहाघाट में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी के हिमवीरों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। सोमवार को आईटीबीपी परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी बसंत कुमार नोगल के नेतृत्व में उपसेनानी बरेन्दर सिंह ने हिमवीरों को हिमालय को बचाने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी हिमालय के संरक्षण के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने बताया कि इस साल हिमवीरों हरियाली बरकरार रखने के लिए 6 हजार पौधे लगाकर, स्वच्छता और पॉलिथिन के उन्मूलन के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस मुहिम में आगे आना चाहिए। इस मौके पर सहायक सेनानी अभिजीत व्यास, सब इंसपेक्टर मोहन सिंह, बंदन कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें