कुहू-कुहू बोले कोयलिया, कूंज-कूंज में भंवरे डोले........
लोहाघाट में श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केंद्र द्वारा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हें कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कार्यक्रम का...

लोहाघाट। नगर लोहाघाट श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केंद्र की ओर गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान नन्हें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। नगर पालिका सभागार कला केंद्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया के नेतृत्व में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, लोक सांस्कृतिक कला केंद्र अध्यक्ष भैरव राय और संजय पंत रहे। कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग में एक प्यार का नगमा है गाकर निवेदिता पांडेय ने पहला स्थान प्राप्त किया। गौरांगी जोशी ने आ लौट के आजा मेरे मीत गाकर दूसरा स्थान और मयंक नाथ ने छुप गए सारे नजारे गाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में ख्याति इजरवाल ने कुहु-कुहु बोले कोयलिया गाकर प्रथम स्थान, दिव्यांशु पांडेय ने सोचेंगे तुम्हे प्यार करके दूसरा स्थान और एक राधा एक मीरा गाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। गिटार में कमल ओझा, तबले में गितांशी पांडेय, ऑक्टोपैड में दिव्यांशु पांडेय, कीबोर्ड पर अजय कलखुड़िया, हारमोनियम पर ऋषिका चतुर्वेदी रहीं। निर्णायक निशांत पुनेठा और प्रदीप कुमार ने किया। संचालन प्रज्ञा मेहता ने किया। इस मौके पर सोनिया आर्या, विनोद बगौली, त्रिभुवन पांडेय, अजय बिष्ट, जीवन गहतोड़ी, जसवंत खड़ायत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।