ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतशक्तिमान यूनियन की बैठक में हुआ जमकर बखेड़ा

शक्तिमान यूनियन की बैठक में हुआ जमकर बखेड़ा

शक्तिमान यूनियन की बैठक में जमकर बखेड़ा हुआ। वाहन और क्रशर स्वामियों के बीच खनन निकासी को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। बाद में किसी तरह से मामला शांत हो सका। यूनियन ने होली पर्व और अन्य समस्याओं को देखते...

शक्तिमान यूनियन की बैठक में हुआ जमकर बखेड़ा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 01 Mar 2020 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

शक्तिमान यूनियन की बैठक में जमकर बखेड़ा हुआ। वाहन और क्रशर स्वामियों के बीच खनन निकासी को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। बाद में किसी तरह से मामला शांत हो सका। यूनियन ने होली पर्व और अन्य समस्याओं को देखते हुए छह मार्च से खनन निकासी बंद करने का निर्णय लिया है। रविवार को शारदा नदी के अप स्ट्रीम में खनन को लेकर यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्रशर स्वामियों ने खनिज लेने से मना कर दिया। उनका कहना है कि पुलिस सख्ती के चलते बाहर से आने वाले भार वाहन क्रशर से खनिज नहीं उठा रहे हैं। कहा कि पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे हैं। इससे वाहन चालकों में डर बना हुआ है। क्रशर में भारी मात्रा में खनिज पड़ा है। खनिज की बिक्री नहीं होने से वाहन स्वामियों को रकम नहीं दे सकते।इसी बात पर वाहन और खनिज स्वामियों के बीच हंगामा शुरू हो गया। काफी देर बाद मामला शांत हो सका। वाहन स्वामियों ने कहा कि खनिज नहीं उठने से मजदूरों के रोजगार पर असर पड़ेगा। इसके अलावा वन विभाग प्रति वाहन 130 रुपया शुल्क वसूल रहा है। बावजूद इसके विभाग ने अब तक सड़क तैयार नहीं की है। इससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा एनएचपीसी डंपर से 2100 रुपये और शक्तिमान वाहन से 1800 रुपये प्रति माह वसूल कर रहा है। उन्होंने एनएचपीसी की ओर से वसूले जाने वाले शुल्क से राहत देने की मांग की। बैठक में शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनन्द सिंह महर, महेश सिंह, मनोज गुप्ता, अमित ठाकुर, अनुज अग्रवाल, योगी जयाल, अमजद हुसैन, दीपक महर, चन्द्रमोहन जोशी, सराबो हुसैन, चन्द्रमोहन सिंह, बच्चन सिंह रावत मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें