ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतफिलहाल नहीं खुलेगा संवेदनशील इंडो-नेपाल बार्डर

फिलहाल नहीं खुलेगा संवेदनशील इंडो-नेपाल बार्डर

भारत नेपाल सीमा आम लोगों के लिए फिलहाल खुलने की कोई संभावना नहीं है। विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंथन के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। अब तक शासन की ओर से जिला प्रशासन को...

फिलहाल नहीं खुलेगा संवेदनशील इंडो-नेपाल बार्डर
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 26 Aug 2020 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत नेपाल सीमा आम लोगों के लिए फिलहाल खुलने की कोई संभावना नहीं है। विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंथन के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। अब तक शासन की ओर से जिला प्रशासन को इंडो-नेपाल सीमा को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। कंचनपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए भी सीमा खुलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया व पोर्टल के माध्यम से दिल्ली दूतावास से इंडो-नेपाल बॉर्डर खुलने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने की अफवाह उड़ाई जा रही है। कोरोना के चलते इंडो-नेपाल बॉर्डर को शासन के आदेश के बाद बीते छह माह से अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया गया है। 17 सितंबर से भारत-नेपाल की सीमाएं खोलने की अफवाह उड़ाई जा रही है, जिसे चम्पावत जिला प्रशासन ने पूरी तरह अफवाह करार दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि नेपाल के कंचनपुर इलाके में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। वहां कोरोना के एक्टिव केस करीब सौ से अधिक पहुंच चुके हैं। दोनों देशों की सीमाओं के निकट संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। विदेश मंत्रालय, गृह मत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय स्तर से ही सीमा खोलने का निर्णय लिया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें