जूनियर हाईस्कूल इजड़ा की 6 छात्राओं का राज्य में चयन
राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल ईजड़ा बाराकोट की 6 छात्राओं का राज्य स्तर में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने छात्राओं को सम्मानित...
राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल ईजड़ा बाराकोट की 6 छात्राओं का राज्य स्तर में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने छात्राओं को सम्मानित किया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा की अध्यक्षता और शिक्षक कैलाश जोशी के संचालन पर आयोजित सम्मान समारोह में बताया कि छात्राओं ने जिला स्तरीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य में प्रथम स्थान पाया था। जिसमें राज्य स्तर में चयनित छात्राओं में साक्षी गड़कोटी, डिंपल, निशा, दीक्षा गोस्वामी, मोनिका और दिया को चयनित किया गया है। छात्राओं के राज्य स्तर में चयनित होने पर दान सिंह दरियाल, कल्पना जोशी, एसएमसी अध्यक्ष रमेश सिंह माहरा, डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी, अरुण तलनिंया, नरेश राय, कमल सिंह बोहरा, राम प्रसाद कालाकोटी, अर्जुन नाथ, कविता बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं दी।
