ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतजूनियर हाईस्कूल इजड़ा की 6 छात्राओं का राज्य में चयन

जूनियर हाईस्कूल इजड़ा की 6 छात्राओं का राज्य में चयन

राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल ईजड़ा बाराकोट की 6 छात्राओं का राज्य स्तर में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने छात्राओं को सम्मानित...

जूनियर हाईस्कूल इजड़ा की 6 छात्राओं का राज्य में चयन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 01 Nov 2022 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल ईजड़ा बाराकोट की 6 छात्राओं का राज्य स्तर में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने छात्राओं को सम्मानित किया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा की अध्यक्षता और शिक्षक कैलाश जोशी के संचालन पर आयोजित सम्मान समारोह में बताया कि छात्राओं ने जिला स्तरीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य में प्रथम स्थान पाया था। जिसमें राज्य स्तर में चयनित छात्राओं में साक्षी गड़कोटी, डिंपल, निशा, दीक्षा गोस्वामी, मोनिका और दिया को चयनित किया गया है। छात्राओं के राज्य स्तर में चयनित होने पर दान सिंह दरियाल, कल्पना जोशी, एसएमसी अध्यक्ष रमेश सिंह माहरा, डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी, अरुण तलनिंया, नरेश राय, कमल सिंह बोहरा, राम प्रसाद कालाकोटी, अर्जुन नाथ, कविता बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें