Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSecondary Guest Teacher Organization Announces Phased Protest Over Unmet Demands
अतिथि शिक्षक संगठन ने किया चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

अतिथि शिक्षक संगठन ने किया चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

संक्षेप: माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। पहले चरण में, 1 अगस्त से अतिथि शिक्षक केवल अपने मूल विषय का अध्यापन करेंगे। संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन...

Thu, 31 July 2025 04:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चम्पावत
share Share
Follow Us on

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। पहले चरण के तहत एक अगस्त से अतिथि शिक्षक केवल अपने मूल विषय का अध्यापन कार्य ही करेंगे। गुरुवार को अतिथि संगठन जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर और महामंत्री नीरज जोशी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज। ज्ञापन में कहा गया है कि 10 वर्षों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के बावजूद भी सरकार आश्वासन को पूरा नहीं कर रही है। कहा कि पिछले वर्ष माह अगस्त में शिक्षा निदेशालय देहरादून में हुए 14 दिवसीय प्रदेश स्तरीय आंदोलन में भी सरकार ने पद सुरक्षित, मानदेय वृद्धि, वेतन विसंगति, चिकित्सा अवकाश आदि पर दो माह में कार्यवाही का आश्वासन मिला था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परंतु एक वर्ष बीत जाने बाद भी इन्हें उचित मांग पूरी न होने से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कहा गया है कि चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में विद्यालय में अपने मूल विषय का शिक्षण कार्य पूर्व की भांति ही पूर्ण मनोयोग से करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य विषय का अध्यापन एवं अन्य गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे।