ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतगूल और हाईड्रम की मरम्मत के लिए मिली दूसरी किश्त

गूल और हाईड्रम की मरम्मत के लिए मिली दूसरी किश्त

लघु सिंचाई विभाग को चारों विकासखण्डों के कई गांवों में गूल, हौज और हाईड्रम मरम्मत कार्य के लिए दूसरी किश्त के तौर पर 17 लाख रुपये मिल चुके हैं। इससे पूर्व विभाग को मरम्मत के लिए पहली किश्त के तौर पर...

गूल और हाईड्रम की मरम्मत के लिए मिली दूसरी किश्त
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 21 Nov 2018 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लघु सिंचाई विभाग को चारों विकासखण्डों के कई गांवों में गूल, हौज और हाईड्रम मरम्मत कार्य के लिए दूसरी किश्त के तौर पर 17 लाख रुपये मिल चुके हैं। इससे पूर्व विभाग को मरम्मत के लिए पहली किश्त के तौर पर 23 लाख रुपये मिल चुके थे। दूसरी किश्त मिलने के बाद विभाग मरम्मत का कार्य और तेज कर देगा। लघु सिंचाई विभाग ने जिला योजना के तहत जोस्यूड़ा, बाजागांव, गाड़गाड़, मथेलाछाना,गोसनी, रमक, क्वैराली, खरही, नरसिंह डांडा, मरसका, तलाड़ीपिनाना, खेततोक,भण्डारबोरा,छतनाजाल, रौकुंवर, पैडेूसेरा, गौड़ी, कलचौड़ा, में हाइड्रम और कोटखेत, खेतार, सुडेलतोक तोली, मल्ली भुम्टा तोक, पाली सीम में सिंचाई गूल की मरम्मत के लिए 62.95लाख रुपये का प्रस्ताव जिला योजना को भेजा था। जिला योजना में प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद 23 लाख रुपये पूर्व में मिल चुके हैं। इससे इन जगहों में मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। जिला योजना से मरम्मत के काम के लिए दूसरी किश्त के तौर में 17 लाख रुपये और मिल चुके हैं। इससे हाईड्रम और सिंचाई गूलों की मरम्मत में तेजी आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें