ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतस्काउट मास्टर और कैप्टन को किया सम्मानित

स्काउट मास्टर और कैप्टन को किया सम्मानित

लोहाघाट में प्रदेश स्तरीय राज्यपाल प्रशिक्षण और जांच परीक्षा में को संपन्न कराने में उल्लेखनीय सहयोग देने वाले स्काउट मास्टरों और गाइउ कैप्टन को पुरस्कृत किया...

स्काउट मास्टर और कैप्टन को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 26 Sep 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट प्रदेश स्तरीय राज्यपाल प्रशिक्षण और जांच परीक्षा में को संपन्न कराने में उल्लेखनीय सहयोग देने वाले स्काउट मास्टरों और गाइउ कैप्टन को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में ब्लॉक सचिव मोहन नाथ की अध्यक्षता और गणेश पुनेठा के संचालन में हुए कार्यक्रम में बीईओ हरेंद्र साह ने स्काउट मास्टरों और गाइड कैप्टन को सम्मानित किया। उनका कहना था कि स्काउट गाइड समाज में होने वाली आकस्मिक घटनाओं का सामना सरलता से कर सकता है। कहा कि बच्चों को तैयार रहो के सिद्धांत को साकार करने के लिए आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी स्काउट और गाइडों को अक्टूबर माह में हाइक में ले जाएगा। इस मौके पर गिरीश जोशी, राजेंद्र टम्टा, पुष्कर नाथ, दयाकृष्ण जोशी, महेंद्र घर्ती, नीता लोहनी, नीलम चंद, निर्मला भट्ट, वंदना जोशी, गीता बगौली, लक्ष्मी गिरी, सरिता पाठक, नवीन जोशी, सुरेश जोशी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीपी बर्नवाल, ईश्वरी लाल साह, पूरन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें