ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत जिले में सैलून, ब्यूटी पार्लर और चाय की दुकानें खुल सकेंगी

चम्पावत जिले में सैलून, ब्यूटी पार्लर और चाय की दुकानें खुल सकेंगी

चौथे लॉकडाउन में जिले के लोगों को राहत मिल सकेगी। सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा खुल सकेंगे। होटल, रेस्टोरेंट और चाय की दुकानें भी खोली जा सकेंगी। लेकिन इनसे सिर्फ होम डिलीवरी ही की जा सकेगी। दुकानें...

चम्पावत जिले में सैलून, ब्यूटी पार्लर और चाय की दुकानें खुल सकेंगी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 19 May 2020 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथे लॉकडाउन में जिले के लोगों को राहत मिल सकेगी। सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा खुल सकेंगे। होटल, रेस्टोरेंट और चाय की दुकानें भी खोली जा सकेंगी। लेकिन इनसे सिर्फ होम डिलीवरी ही की जा सकेगी। दुकानें खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन करना जरूरी होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। चौथे लॉकडाउन में चम्पावत जिले के लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। बीते करीब दो माह से बंद सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा खुल सकेंगे। सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा में लगातार उपकरणों को सेनेटाइज करना पड़ेगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं किए जाने पर संबंधित दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानें सुबह सात से सायं चार बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके अलावा चाय, होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे। होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट में केवल किचन खोले जाएंगे। यहां से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। चाय की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सायं सात बजे से सुबह सात बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें