ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट में पॉलीथिन पर सख्ती, चार का चालान

लोहाघाट में पॉलीथिन पर सख्ती, चार का चालान

नगर पंचायत ने पॉलीथीन रखने वाले दुकानदारों पर एक बार और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर पंचायत ने ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए 5 किलो पॉलीथीन पकड़ी और 13 सौ रुपये का चालान किया। नगर पंचायत...

लोहाघाट में पॉलीथिन पर सख्ती, चार का चालान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 17 May 2019 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत ने पॉलीथीन रखने वाले दुकानदारों पर एक बार और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर पंचायत ने ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए 5 किलो पॉलीथीन पकड़ी और 13 सौ रुपये का चालान किया। नगर पंचायत ईओ कमल कुमार के साथ टीम ने स्टेशन बाजार में फड़, सब्जी विक्रेताओं पर छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से सारे दुकानदार सकते में आ गए। ईओ ने स्टेशन बाजार से लेकर पिथौरागढ़ मार्ग पर 4 दुकानदारों को पॉलीथीन में सामान बेचते पकड़ा। ईओ कुल पांच किलो पॉलीथीन पकड़कर 13 सौ रुपये का अर्थदंड वसूला। ईओ ने कहा कि पॉलीथीन उन्मूलन के लिए अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नगर के सभी दुकानदारों से पॉलीथीन में सामान न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नगर में गंदगी फैलाने वालों का भी चालान किया जा रहा है। इधर ईओ ने शिवालय मार्ग में नाली तोड़ने वाले रेता, बजरी आदि भवन सामग्री लाने वाले डंपर चालक का 2 हजार रुपये का चालान किया। टीम में सुमित गड़कोटी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें