ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण का रोस्टर जारी

सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण का रोस्टर जारी

सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिला स्तरीय अधिकारी रोस्टर के आधार पर ग्राम पंचायत में बैठक कर समस्याओं का निस्तारण...

सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण का रोस्टर जारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 24 Sep 2018 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिला स्तरीय अधिकारी रोस्टर के आधार पर ग्राम पंचायत में बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

सोमवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम एसएन पांडेय ने सभी अधिकारियों को गांव का सामाजिक और आर्थिक सर्वे कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान की तर्ज पर पंचायती राज मंत्रालय पोर्टल बनाएगा। पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायत विकास योजना का ऑनलाइन अनुश्रवण किया जाएगा। डीएम ने हर ग्राम पंचायत में जन सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ एसएस बिष्ट, पीडी एचजी भट्ट, सीएमओ आरपी खंडूरी, डीडीओ आरसी तिवारी, सीईओ आरसी पुरोहित, डीएसओ आरएस धामी, जलागम के उप परियोजना निदेशक एमएस कुंवर, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, डीईओ बेसिक सत्यनारायण, डीपीआरओ सुरेश बैनी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जीबी जोशी, ईई डीडी भट्ट, राजेश मौर्या, अशोक कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें