ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचयन समिति स्थगित करने पर भड़के रोडवेज कर्मी

चयन समिति स्थगित करने पर भड़के रोडवेज कर्मी

परिचालक पद से लिपिक पद पर पदोन्नति के लिए बनाई गई चयन समिति को स्थगित किए जाने से आक्रोशित रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने अनिश्चितिकालीन...

चयन समिति स्थगित करने पर भड़के रोडवेज कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 30 Nov 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

परिचालक पद से लिपिक पद पर पदोन्नति के लिए बनाई गई चयन समिति को स्थगित किए जाने से आक्रोशित रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने अनिश्चितिकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा स्थगित की गई चयन समिति तत्काल बहाल की जाये।

उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज के बैनर तले मंगलवार को टनकपुर में रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कहा पदोन्नति को लेकर बनाई गई चयन समिति स्थगित कर निगम ने उनका उत्पीड़न किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्रीय मंत्री हुकुम चंद ने कहा बगैर पुष्टि इस प्रकार से चयन समिति को स्थगित करना निराशाजनक है, जिससे सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कहा पर्यवेक्षक को इस मंडल में बुलाते हुए समस्त कार्रवाई मंडल स्तर से की जाए, ताकि अनावश्यक रूप से कई कार्मिकों के सेवा रिकॉर्ड इत्यादि को बसों में लाना व ले जाने से बचाते हुए सरलीकरण हो सके। कर्मचारियों ने कहा जब तक चयन समिति बहाल नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा। यहां क्षेत्रीय अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी, क्षेत्रीय संरक्षक वीरेंद्र पुरी, नरेंद्र पाल, ओमप्रकाश शर्मा, सर्वेश कुमार, किशोर तड़ागी, रंजीत सिंह, जमुना प्रसाद, भगवान सिंह, देंवेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, आरके, जगतार सिंह रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें