ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतरोडवेज कर्मियों ने पूर्व सीएम को दिया ज्ञापन

रोडवेज कर्मियों ने पूर्व सीएम को दिया ज्ञापन

टनकपुर में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीमित संसाधनों के बाद भी निगम द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं...

रोडवेज कर्मियों ने  पूर्व सीएम को दिया ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 22 Jan 2019 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीमित संसाधनों के बाद भी निगम द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्राओं को निशुल्क यात्रा प्रदान की जा रही है, लेकिन बसों की कमी से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि टनकपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सितारगंज, बनबसा, खटीमा, चम्पावत, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, डीडीहाट, झूलाघाट आदि मार्गों पर चलने वाली बसों का टोटा बना हुआ है। उन्होंने टनकपुर मंडल को कम से कम 100 बसों की जरूरत बताई जिसमें से 50 बसें छोटी, 166 व्हील बेस की मिलनी चाहिए। कहा कि बसों की कमी के कारण उक्त रूटों पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापन में समान कार्य समान वेतन को जल्द लागू करने, उत्तर प्रदेश से परिसम्पत्तियों का बंटवारा होने के बाद जो पैसा नहीं मिला है उसे दिलवाने, समय पर वेतन देने, ओवर टाइम का पैसा दिलवाने सहित अन्य मांगे रखीं गई हैं। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह, हरीश जोशी, सिराजुद्दीन, पंकज चौबे, संदीप खर्कवाल, शलज सक्सेना आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें