ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतरिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट ने डीएच में धरना शुरू किया

रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट ने डीएच में धरना शुरू किया

तीन साल पहले रिटायर हुए चीफ फार्मासिस्ट का जिला अस्पताल में धरना शुरू हो गया है। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन पर बीते तीन साल से पेंशन और अन्य...

रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट ने डीएच में धरना शुरू किया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 25 Sep 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन साल पहले रिटायर हुए चीफ फार्मासिस्ट का जिला अस्पताल में धरना शुरू हो गया है। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन पर बीते तीन साल से पेंशन और अन्य अवशेष देयकों को लटकाने का आरोप लगाया। शीघ्र आवश्यक कार्यवाही नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन तेज करने की धमकी दी।

जिला अस्पताल से तीन साल पूर्व सेवानिवृत्त हुए चीफ फार्मासिस्ट जगदीश कांडपाल ने शनिवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि तीन साल से उनकी पेंशन और अन्य अवशेष देयकों का भुगतान नहीं हो सका है। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर पीएमएस डॉ.एचएस ऐरी ने बताया कि पेंशन संबंधी समस्या दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि जीपीएफ की धनराशि उप्र से उत्तराखंड आने के बाद मिल सकेगी। धनराशि खाते में जमा करने के लिए उप्र स्वास्थ्य महानिदेशक से पत्राचार किया जाएगा। उनके आंदोलन को फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें