ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतरेस्टोरेंट संचालकों को अब भी गाइडलाइन का इंतजार

रेस्टोरेंट संचालकों को अब भी गाइडलाइन का इंतजार

सरकार से गाडलाइन जारी होने के बाद भी चम्पावत में अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट बंद रहे। जिला प्रशासन से स्पष्ट एडवाइजरी जारी नहीं होने से व्यापारियों में अब भी असमंजस की स्थिति...

रेस्टोरेंट संचालकों को अब भी गाइडलाइन का इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 09 Jun 2020 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार से गाडलाइन जारी होने के बाद भी चम्पावत में अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट बंद रहे। जिला प्रशासन से स्पष्ट एडवाइजरी जारी नहीं होने से व्यापारियों में अब भी असमंजस की स्थिति है।

मंगलवार को भी मुख्यालय के होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट नहीं खुल पाए। व्यापारियों को अब भी प्रशासन से गाइडलाइन का इंतजार है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के चलते भी लोग होटल खोलने से बच रहे हैं। होटल रेस्टोरेंट संचालक मुक्तेश वर्मा, दिग्विजय कार्की, प्रदीप गिरी, विजय पांडेय आदि ने कहा अब तक उन्हें होम डिलीवरी के ही निर्देश मिल पाए हैं। दुकानों में खाना खिलाने को लेकर साफ गाइडलाइन नहीं मिल पाई है। कहा इस दौरान अगर वह दुकान खोलकर ग्राहकों को खाना परोसते हैं तो उन पर चालान या मुकदमे की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें