ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपूर्णागिरि मेले में लगा भक्तों का तांता, गूंजे जयकारे

पूर्णागिरि मेले में लगा भक्तों का तांता, गूंजे जयकारे

मां पूर्णागिरि मेले के छठे दिन दस से पन्द्रह हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीष नवाया। श्रद्धालुओं की की तादाद पिछले दिनों की अपेक्षा गुरुवार को भी कम रही।...

पूर्णागिरि मेले में लगा भक्तों का तांता, गूंजे जयकारे
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 08 Mar 2018 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मां पूर्णागिरि मेले के छठे दिन दस से पन्द्रह हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीष नवाया। श्रद्धालुओं की की तादाद पिछले दिनों की अपेक्षा गुरुवार को भी कम रही। ट्रेनों और परिवहन की बसों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हुई। श्रद्धालुओं का मां के दर्शनों का आना जारी है। मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्षेत्र में व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे रहे। उधर मां के डोलों के साथ पैदल आ रहे भक्त मां के जयकारे लगाकार वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं। गुरुवार को पुवायां शाहजहापुर से पांच मार्च को पैदल डोले के साथ 500 श्रद्धालुओं का दल यहा पहुंचा। दल के आनन्द किशोर, कल्लू , सुरेश, राम प्रकाश, रामनिवास आदि का कहना है वे शारदा में स्नान के बाद मां के दर्शन को निकलेंगे। भक्तजन देशी तरीके से लोहे के पाइप में पोटाश भरकर आतिशबाजी कर उत्साहित हो रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें