चम्पावत-लोहाघाट में भाजपा को चुनौती पेश करेंगे बागी प्रत्याशी!
चम्पावत और लोहाघाट निकाय में बागी प्रत्याशियों ने भाजपा को चुनौती दी है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे बागियों ने पिछले चुनावों में भी सफलता पाई थी। चम्पावत के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष...

चम्पावत और लोहाघाट निकाय में बागी प्रत्याशी भाजपा को चुनौती पेश कर सकते हैं। दोनों निकाय में बागियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी है। पिछले चुनाव में भी तीन निकाय में भाजपा से बागी प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। तब दो निकाय में बागियों ने चुनाव जीता था। चम्पावत जिला निकाय चुनाव के रंग में रंगा हैं। जिले की चारों निकायों में नामांकन का दौर चल रहा है। बात अगर भाजपा की करें तो अब तक दो लोगों ने पार्टी से बगावत की है। चम्पावत पालिकाध्यक्ष का टिकट नहीं मिलने पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी ममता वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि लोहाघाट से दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे भूपाल मेहता बगावत का झंडा बुलंद कर चुनावी समर में कूदे हैं। दोनों ही बागियों के भाजपा को चुनौती पेश करने की संभावना बन रही है। वर्ष 2018 के निकाय चुनाव में लोहाघाट से गोविंद वर्मा, चम्पावत से प्रकाश तिवारी और टनकपुर से विपिन वर्मा ने बगावत की थी। इनमें से गोविंद वर्मा और विपिन वर्मा ने भाजपा और कांग्रेस को हरा कर चुनाव जीता था।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।