ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतराशिसं ने 17 से आंदोलन की रणनीति तैयार की

राशिसं ने 17 से आंदोलन की रणनीति तैयार की

राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत ने शिक्षण कार्य के अलावा कोई भी काम न करने का ऐलान किया है। उन्होंने 17 नवंबर से अगले चरण के आंदोलन की रणनीति...

राशिसं ने 17 से आंदोलन की रणनीति तैयार की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 13 Nov 2023 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत ने शिक्षण कार्य के अलावा कोई भी काम न करने का ऐलान किया है। उन्होंने 17 नवंबर से अगले चरण के आंदोलन की रणनीति बनाई।
राजकीय शिक्षक संघ के चम्पावत जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ बीते दो माह से आंदोलनरत है। जिसमें वह करीब छह चरणों में आंदोलन कर चुका है। जिस पर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। जिलाध्यक्ष अधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के हित में शिक्षक कार्य के अलावा बीएलओ ड्यूटी, विभागीय प्रशिक्षण, कार्यशाला, खेल महाकुंभ, बाल गणना सहित अन्य विभागीय कार्यों में संघ के सदस्य भागीदारी नहीं करेंगे। 17 नवंबर से पहले सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार छोडेंगे। जिसका नोटिस शिक्षा विभाग को दे दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के अलावा अगर किसी भी कार्य के लिए शिक्षकों पर दबाव बनाया जाता है तो शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

-------

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें