ततैयों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई
विकास खंड लोहाघाट के वन पंचायत बलांई में ततैयों के आतंक से लोग परेशान। लोगों ने प्रशासन से जल्द ततैयों के आतंक से निजात दिलाने की मांग...

विकास खंड लोहाघाट के वन पंचायत बलांई में ततैयों के आतंक से लोग परेशान। लोगों ने प्रशासन से जल्द ततैयों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई।
वन पंचायत सरपंच अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव में इन दिनों ततैयों ने कई जगह अपने छत्ते बना दिए हैं। जिससे आए दिन गांव के लोग इसके शिकार बन रहे हैं। बीते दिन ततैयों के हमले से राजेन्द्र सिंह बिष्ट और बसंत सिंह बिष्ट की बेटियों को ततैयों ने घास काटते वक्त बुरी तरह घायल कर दिया। जिनको उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। सरपंच ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को सूचित कर दिया है। सरपंच ने कहा कि इसके लिए एसडीएम को भी ज्ञापन दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द ततैयों के हमले से गांव के लोगों को निजात दिलाने की मांग उठाई।
