ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतक्वैराला घाटी पेयजल योजना के लिए 67 लाख की नई किश्त जारी

क्वैराला घाटी पेयजल योजना के लिए 67 लाख की नई किश्त जारी

चम्पावत जिला मुख्यालय की महत्वांकाक्षी क्वैराला घाटी पयेजल योजना के लिए 67 लाख की नई किश्त जारी कर दी गई है। धनराशि के अभाव में पिछले कई महीनों से योजना का काम अटका हुआ था। योजना का निर्माण अगस्त...

क्वैराला घाटी पेयजल योजना के लिए 67 लाख की नई किश्त जारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 23 Sep 2017 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत जिला मुख्यालय की महत्वांकाक्षी क्वैराला घाटी पयेजल योजना के लिए 67 लाख की नई किश्त जारी कर दी गई है। धनराशि के अभाव में पिछले कई महीनों से योजना का काम अटका हुआ था। योजना का निर्माण अगस्त 2018 में पूरा करना है लेकिन बार-बार बजट का पेंच फंसने से निर्माण कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है। 30 करोड़ 88 लाख से बनने वाली क्वैराला घाटी पेयजल योजना का निर्माण लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। योजना के निर्माण के लिए अब तक अलग-अलग किश्तों में 4.17 करोड़ रुपया ही शासन से अवमुक्त हो सका है। इसमें 67 लाख रुपये की धनराशि अगस्त माह के अंतिम चरण में विभाग को मिली है। एक मुश्त बजट न आने से योजना के निर्माण कार्य में बिलंब हो रहा है। जबकि योजना को पूरा करने की सय सीमा सिर्फ एक वर्ष ही रह गई है। अब तक तीस फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। कार्यदायी संस्था जल निगम के एई आरके गुप्ता ने बताया कि नया बजट मिलने के बाद रुके हुए कार्यो में तेजी लाई गई है। 58 लाख लागत से भैरवा और ब्लाक आफिस के पास 6.50 लाख और 60 हजार लीटर का टैंक का काम शुरू हो गया है। बताया कि समय पर पैसा मिलता रहा तो निर्धारित समय तक योजना का काम पूरा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें