ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर में निकाला गया ताजियों का जुलूस, मनाया मातम

टनकपुर में निकाला गया ताजियों का जुलूस, मनाया मातम

मोहर्रम के मौके पर टनकपुर में ताजियों और इलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। इस दौरान इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। सुबह पहला ताजिया मनिहारगोठ जामा मस्जिद से तनवीर हुसैन के नेतृत्व में निकले...

टनकपुर में निकाला गया ताजियों का जुलूस, मनाया मातम
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 21 Sep 2018 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहर्रम के मौके पर टनकपुर में ताजियों और इलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। इस दौरान इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। सुबह पहला ताजिया मनिहारगोठ जामा मस्जिद से तनवीर हुसैन के नेतृत्व में निकले ताजिए में ढाई हजार लोगों ने शिरकत की। प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस सालवान स्थित करबला पहुंचा, जहां ताजिये को दफन किया गया। दोपहर बाद वार्ड नम्बर तीन से विस्मिल्लाह वेगम के नेतृत्व में और रेलवे क्रासिंग मछली गली से अब्दुल नबी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ताजियों के साथ छह इलम भी निकाले गए। बाजार में निकले दोनों ताजियों में तीन हजार से अधिक लोग मौजूद रहे मोहम्मद नबी ने बताया कि टनकपुर में करबाला की जगह न होने से ताजियों को शनिवार को खटीमा ले जाकर दफनाया जाएगा। बताया कि ताजियों को शहीद की तरह सजाया जाता है मोहर्रम पर नई पीढ़ी को हर अच्छाई के लिए कुर्बानी देने को तैयार रहने का संदेश देता है। इस मौके पर युनूस खान, यूसूफ खान, मो. हनीफ, मो. उमर, वसीम, अकबर, जब्बार, अमजद हुसैन, शाहिद हुसैन, आबिद हुसैन, अतीर्कुरहमान, याकूब अंसारी, मुस्तफा हसन अंसारी, दरोगा अंसारी, फखरुद्दीन, शमीम, जुल्फिकार अली, कादिर अली समेत कई लोग मौजूद रहे। शांति व्यवस्था के लिए सीओ आरएस रौतेला के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवान यात्रा मार्ग में मुस्तैद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें