ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतविधिक शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

विधिक शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर ग्राम पंचायत पाटन-पाटनी में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आपदा से हो रहे नुकसान संबंधित समस्याओं को...

विधिक शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 24 Oct 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर ग्राम पंचायत पाटन-पाटनी में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आपदा से हो रहे नुकसान संबंधित समस्याओं को सुना गया।

रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदय सिंह प्रताप की अध्यक्षता और प्रकाश बोहरा के संचालन में आयोजित शिविर में लोगों ने भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 6 हजार आबादी में लोगों के खेत, मकानों की छत, गोशाला आदि भारी बारिश के कारण मलबे में पट गई है। उन्होंने बताया कि आपदा के बाद उनके कृषि व्यवसाय एकदम चौपट हो गया है। सिविल जज ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही श्रम विभाग की ओर शिविर का आयोजन किया जाएगा और डीएम के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा। यहां पीएलवी रेनू गड़कोटी पान सिंह नारायण सिंह, मोहन सिंह, नरेश राम, महेंद्र विश्वकर्मा, सोबन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें